कानपुर। मुख्यमंत्री ने कानपुर दौरे के दौरान सेल्फ़ी पोईंट पर अपनी पहली सेल्फ़ी क्लिक की, सीएम बनने के बाद उन्होंने पहली बार (स्वयं की कोई फ़ोटो) सेल्फ़ी ली है।
आईपीएस प्रशांत कुमार को तीसरी बार मिला गैलेंट्री अवॉर्ड.... राहुल अग्निहोत्री 'संवाददाता' इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक..... लखनऊ(नगर संवाद)। उत्तर प्रदेश पुलिस के अब तक के सबसे सफल अधिकारी एडीजी कानून व्यवस्था के पद पर तैनात वर्ष 1990 बैच के ईमानदार छवि के तेजतर्रार, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आईपीएस अफसर प्रशांत कुमार है जिनको देश के महामहिम राष्ट्रपति ने 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर वीरता के लिए पुलिस पदक व प्रशंसा पत्र दिया गया है। इससे पहले 2020 और 2021 में उन्हें राष्ट्रपति की ओर से वीरता का पुलिस पदक दिया जा चुका है। इन दिनों प्रदेश की राजधानी लखनऊ की धरती में एडीजी कानून व्यवस्था के पद पर तैनात यूपी पुलिस के जांबाज अफसर प्रशांत कुमार आईपीएस की कार्यशैली किसी भी ब्यक्ति से छुपी नही है। मेरठ ज़ोन में एडीजी पद पर तैनाती के दौरान उन्होंने देश की राजधानी दिल्ली की भरी अदालत में दिल्ली पुलिस के सिपाही रण सिंह मीणा को गोलियों से छल्ली कर देने वाले एवं फ़िल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की कंपनी से पांच करोड़ रुपये की लूट कर...
नवीन यादव संवाददाता झांसी। आशिक चौराहा बाहर खण्डेराव गेट निवासी पूर्व शासकीय अधिवक्ता श्याम यादव एवं किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य रानी यादव की सुपुत्री प्रगति यादव ने यूपी पीसीएस की परीक्षा 66 वीं रैंक के साथ उत्तीर्ण कर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की महानगरी का नाम रोशन किया और परिजनों को गौरवांवित किया है। प्रगति यादव का चयन डिप्टी एसपी के पद पर किया गया है। गौरतलब है कि प्रगति ने इण्टरमीडिएट तक शिक्षा एचएम मेमोरियल व बीएससी परीक्षा विपिन बिहारी महाविद्यालय से उत्तीर्ण करने के बाद एसएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने रक्षा मंत्रालय जबलपुर व भारतीय रेलवे में नौकरी करने के दौरान ही पीसीएस की तैयारी की। प्रगति यादव के चयन हुआ उन का एक बेटा एयरफोर्स में पायलट है एक लड़की हॉस्पिटल बाल रोग विशेषज्ञ आगरा में है पूर्व शासकीय अधिवक्ता श्याम यादव और उन के परिजनों को शुभकामनाऐ और बधाई दौर दिन भर चलता रहा
दिल्ली (पी.आईं.बी) । केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि ब्राजील के राष्ट्रपति, जायर बोलसोनारो की यात्रा, भारत के बढ़ते महत्व का संकेत है। श्री गोयल आज नयी दिल्ली में आयोजित भारत-ब्राजील व्यापार मंच के उद्धाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उम्मीद जताई कि चूंकि ब्राजील (लैटिन अमेरिका और कैरिबियन) क्षेत्र में भारत के सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदारों में से एक है, दोनों देशों के बीच 2022 तक द्विपक्षीय व्यापार बढ़कर 15 अरब अमरीकी डालर तक पहुंच जाएगा। । श्री गोयल ने कहा कि श्री बोलसोनारो की यात्रा के दौरान 15 सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किया जाना भारत के लोकतंत्र,जनसंख्या सरंचना,नेतृत्व और देश के बाजारों में उपलब्ध कुशल मानव संसाधन का सबूत है। यह देश के करोड़ों लोगों की एक बेहतर भविष्य की आशाओं और उम्मीदों का भी प्रतीक है। निवेश, व्यापार सुगमता, सामाजिक सुरक्षा, कृषि, रक्षा और दोहरे कराधान जैसे क्षेत्रों में सहयोग के लिए श्री बोलसोनारो की यात्रा के दौरान सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया जाना उनकी यात्रा का सबसे सफ...