ठिठुर रहा इंसान,साथ निभाती बून्द सेवा संस्थान.....



कानपुर- ठंड ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है,जिसकी वजह से आम नागरिक परेशान हैं, तो वहीं नगर निगम ने अभी तक नगर के किसी भी चौराहे पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की है,जबकि नगर निगम द्वारा पूर्व में अलाव की व्यवस्था की जाती रही है।मौसम  ने बदली करवट ठंड बढ़ जाने के कारण जगह-जगह लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचाव कर रहे हैं ।



बढ़ती सर्दी से बचाव के लिए बून्द सेवा संस्थान (अध्यक्ष दीपिका सिंह) एवं श्री रामनाथ फाउंडेशन (अध्यक्ष रंजना यादव)  ने अपना अपना हाथ बढ़ाया ,इस क्रम में दोनों समाजसेवी संस्थाओं ने गंगा बैराज के पास के गांवों के निर्धन व जरूरत मन्द लोगो को गर्म  कपड़ों का वितरण किया। 



इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंजू अग्रवाल रही, साथ ही गोपाल तुलसियान, अग्रज सेंगर, एस पी विनायक, फ़िल्म अभिनेत्री ममता सक्सेना उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित करने में मुख्य रूप से रेनू कुशवाहा, नेहा वर्मा, रजनी, शिवा गुप्ता, विनीता अग्रवाल  रही।


 


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....