ट्रेन से कट कर मामा- भांजे की मौत....
देवरिया। ट्रेन से कट कर मामा भांजे की मौत हो गई। घटना शनिवार की देर रात की है। बताया जा रहा है कि दोनों शौच करने गए थे। उसी दौरान रेलवे लाइन क्रास करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए।
भटनी थाना क्षेत्र के मुजरी गांव के रहने वाले आकाश (24) पुत्र जयनारायन प्रसाद के बहन गुड़िया की शादी भाटपाररानी के सोहनपार गांव में संतोष से हुई है। शनिवार को वह बहन के घर गया था। देर शाम को अपने चचेरे भांजे राकेश कुमार (22) पुत्र राधेश्याम प्रसाद के साथ रेलवे लाइन की तरफ शौच के लिए गया था। सोहनपार ढाला के सिग्नल से करीब पांच सौ मीटर पूरब की तरफ रेलवे लाइन पार करते समय दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने ढूढ़ना शुरू किया। देर रात दोनों का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। इसकी जानकारी भाटपाररानी पुलिस को दी। हादसे की जानकारी होते ही दोनों के घरों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि घर में शौचालय नहीं होने के कारण दोनों रेलवे लाइन की तरफ गए थे। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।