व्यापारी एकता सम्मेल.....



  • धर्म गुरूओं ने दिलाई व्यापारियों को शपथ


कानपुर नगर, मौजूदा समय में जहां सीएए, नागरिकता संशोधन बिल को लेकर पूरे देश में घमासान मचा हुआ हैं वहीं इससे उलट कल्याणपुर व्यापार मण्डल द्वारा एक सम्मान, एकता व शपथग्रहण समारोह का आयोजन शिवली रोड पर किया। इस अवसर पर हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई समाज के धर्म गुरूओं को आमंत्रित किया गया, जिन्होने व्यापारियों को एकता व्यापार मण्डल इकाई के नए सदस्यों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए व्यापार मण्डल में प्रदेश महामंत्री  उत्तर प्रदेश युवा उधोग व्यापार मंडल एवं. जिलाध्यक्ष कानपुर ग्रामीणउधोग व्यापार मण्डल संदीप पाण्डेय ने नव निवार्चित इकाई सदस्यों को मनोनयन पत्र का वितरण किया।



इस अवसर पर इमाम हाफिज फिरोज ने कहा कि यह एक मिसाल है कि व्यापारी देश और समाज के प्रति चिन्तित है और इस प्रकार के कार्यक्रम में समाज में आपसी भाई-चारे और सौहार्द का संदेश जाता है। संदीप पाण्डेय ने कहा कि हम अपने व्यापारी भाईयों को उत्पीडन बिलकुल सहन नही करेगे। हमारा ध्येय यही है कि हम एकता से रहे और अपने हक की आवाज को बुलंद करे। उन्होने कहा कि सीएए को लेकर जो लोगों में गलत फहमिया है उसे दूर करने की आवश्यकता है सभी अपने है। हम व्यापारी चाहे वह किसी भी धर्म का हो एक है, हम सभी मिलकर व्यापारियों की समस्या का निस्तारण करायेंगे। अंत में पादरी डायमण्ड यूसुफ,इमाम मौलानाप हाफिज, पनकी मंदिर के महंत श्रीकृष्ण दास तथा गुजुर्ग व्यापारीसरदार कुलवंत सिंह ने मौदूरा व्यापारियों को शपथ ग्रहण करायी। इस अवसर पर कल्याणुपर उधोग व्यापार मण्डल अध्यक्ष मनोज कलवानी,  मनीष पाण्डेय, नीरज सिंह राजावत, अनिल शर्मा, दिनकर यादव, पंकज गुप्ता, शीतल पटेल, राजू द्विपेदी, बबलू शर्मा आदि व्यापारीगण मौजूद रहे।
  


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....