14 जनवरी को विश्रमालय का होगा उद्घाटन...



  • ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग द्वारा गरीब बेसहाराओं लिए....

  • 14 जनवरी को विश्रमालय का होगा उद्घाटन...


कानपुर (नगर संवाद)। एक देशव्यापी, गैर राजनीतिक, देश के कई महामहिमों व वरिष्ठ माननीयों द्वारा सराहनीय "ऑपरेशन-विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग द्वारा कानपुर नगर व आस-पास रहने वाले, असहाय व गरीबों को, राहत दिलाने हेतु भंडारे के साथ एक " विश्रमालय " नौबस्ता बाईपास पर " पुण्य एवं राहत केंद्र " के दूसरी तरफ शुरू किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन 14 जनवरी 2020, दिन- मंगलवार, समय- दोपहर 1:00 बजे, ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह (आई0 पी0) व कानपुर नगर के कई गणमान्य व्यक्तियों व हजारों क्षेत्रीय जनता की मौजूदगी में किया जाएगा। ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग द्वारा बनाए जाने वाले इस विश्रमालय से जहां असहाय एवं गरीबों को राहत मिलेगी। वही आम जनता द्वारा उसी स्थल पर पेशाब, लैट्रिन व गंदगी फैला कर बनाये गए बीमारी स्थल से आम नागरिकों को एक अच्छा वातावरण भी मिलेगा। जिसकी जानकारी आम जनता तक पहुंचना समाज हित में अति आवश्यक है। जिससे कानपुर नगर में एक देश व समाज हित में गरीबों के सहायतार्थ "ऑपरेशन-विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग द्वारा उठाए गए इस समाज हित के कार्य को सफल बनाया जा सके।

Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....