601 वाँ साल का जिलाधिकारी कानपुर नगर के द्वारा काटा गया मकनपुर मेले में फीता।


शोभित संवाददाता


कानपुर/बिल्हौर(नगर संवाद) गुरुवार दोपहर लगभाग 2:30 बज़े  मकनपुर ऐतिहासिक मेले का जिलाधिकारी कानपुर नगर के द्वारा फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया गया। 




बिल्हौर से 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित जिंदा शाह मदार लगने वाले सालाना मेले में जहां कमेटी के द्वारा जहां 602 वाँ मेला बताया जा रहा है वहीं जिलाधिकारी कानपुर नगर डॉ• ब्रह्मदेव राम तिवारी ने601 वाँ मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया।  वही कमेटी के लोगों का कहना है कि उर्स व मेले में 1 साल का अंतर है क्योंकि मकनपुर में सबसे पहले उर्स का ही आयोजन किया गया था लेकिन उर्स में पहुंचे हिंदू व अन्य लोगों को देखते हुए मेले की भी वहीं पर घोषणा कर दी गई क्योंकि हिंदू भाइयों के द्वारा अपने बच्चों का मुंडन संस्कार व नवदम्पति  ज़ोडे मदार साहब से आशीर्वाद लेकर जीवन की शुरुआत करते हैं वही हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक कहे जाने वाले मेले जहां विदेशों से भी जायरीन लोग आते हैं वहीं मेले के बीच में पढ़ने वाली बसंत पंचमी के दिन हिंदुओं की उपस्थिति देखकर जायरीनों को भी खुशी होती है और कहते हैं मदार साहब की दरगाह पर मुस्लिम भाइयों में किसी भी प्रकार कोई भी भेदभाव नहीं है वही कमेटी के लोगों को द्वारा 602 वाँ मेला बताया जा रहा है लेकिन सरकारी लिखा पढ़ी के अनुसार 601 वाँ ही मेला है मकनपुर मेले में आए जिलाधिकारी कानपुर कमिश्नर अनंत देव एसपी प्रदुम सिंह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तेजा साइन भाजपा ग्रामीण जिलाअध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला पूर्व जिला अध्यक्ष सुशील कटियार एसडीएम बिल्लौर लक्ष्मी वीएस चारों थानों के यशो भी मौजूद दिखाई पड़े कमेटी के द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्नर को पगड़ी बांधकर मदार साहब की दरगाह पर माथा टेक कर अमन चैन की दुआएं मांगी इसी के चलते मदार गेट से बाहर निकलने के बाद जिलाधिकारी के द्वारा फीता काटकर मकनपुर मेले का उद्घाटन किया गया इस मौके पर मौलाना इंतखाब मदारी मौलाना मजुल बाकी मजाक जाफरी  इमरान जाफरी नंदलाल पाल संजय गुप्ता कमेटी के अन्य सदस्य गण भी मौजूद रहे


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....