आईएमए कानपुर व डेन्टल एसासिएशन के बीच खेला गया मैच....



कानपुर नगर, इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर तथा कानपुर डेन्टल एसोसिएशन के बीच सोमवार को पालिका स्टेडियम में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन डा0 देवाज्याति देव राय, उपाध्यक्ष आईएमए ने किया।



            आईडीए द्वारा 20 ओवर में 8 विकेट पर 142 रन बनाये गये जबकि आईएमए ने यह स्कोर महिज 3 विकेट गंवा कर सोलवे ओवर में 143 रन बनाये। डा0 मो0 अतहर ने सर्वाधिक 66 रन बनाये, जिन्हे मैन आफ द मैच पुरस्कार दिया गया।अंत में नगर स्वास्थ्य अधिकारी व आईएमए क्रीडा सचिव डा0 अमित सिंह गौर एवं डा0 दीपक श्रीवास्तव द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर जफर आलम को आईएमए प्राइड कप में सपोर्ट के लिए सम्मानित किया गया।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....