अपर पुलिस महानिदेशन के ग्रहण किया पदभार......
- नव नियुक्त अपर पुलिस महानिदेशन के ग्रहण किया पदभार
कानपुर नगर, शुक्रवार को नवागत अपर पुलिस महानिदेशक जयनारायण सिंह ने अपना पद भार ग्रहण किया। सर्किट हाउस में उन्होने कहा कि पुलिस पर अब किसी प्रकार का कोई दबाव नही होगा और वह स्वतंत्र होकर कार्य करेगी। उन्होने कहा कि थाने की पोस्टिंग में हमारा या आईजी का कोई भी हस्ताक्षेप नही होगा और हर प्रकार के मामलो को हैण्डिल करना पुलिस कप्तान के विवेक पर निर्भर रहेगा।
उन्होने कहा कि वह कानपुर में एसपी का भी पदभार संभाल चुके है उन्हे पुराने अपने कार्यकाल के अनुभवो का भी फायदा मिलेगा। उन्होने साइबर क्राइम पर आईजी की प्रशंसा की तथा कहा उनका प्रयास सराहनीय है। उन्होने कहा कि उन्होेन बनारस यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढाई की है। जो आईजी के द्वारा किये जा रहे साइबर क्राइम को रोकने के लिए सहयोगी होगे।
इस दौरानआईजी रेंज कानपुर परिक्षेत्र डीआईजी, जिलाधिकारी द्वारा स्वागत किया गया और एडीजी जोन को सलामी दी गयी।उन्होने कनून व्यवस्था को व्यवस्थित रखने के लिए टीम स्प्रिट के साथ कार्य करने के साथ साथ अपनी प्राथमिकताओं से भी अवगत काराया। उन्होने पुलिस अधिकारियों से भी मीटिंग की, जिसमें सभी एसपी के साथ सर्किल अधिकारी उपस्थित रहे।