दैनिक नगर संवाद की खबर का हुआ बड़ा असर
संवाददाता रामकुमार वर्मा
बाराबंकी में एक बार फिर दैनिक नगर संवाद की खबर का बड़ा असर हुआ है। जानकारी देते चले की दैनिक नगर संवाद ने बाराबंकी के विकास खंड सिद्धौर की ग्राम पंचायत नकटा सहरिया में फैली गंदगी व कमियों को लेकर खबर प्रकाशित की थी जिसका टाइटल था कि स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाते नकटा सेहरिया ग्राम पंचायत अधिकारी इस खबर को लेकर बाराबंकी के जिम्मेदार अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मी को निर्देश देते हुए ग्राम पंचायत में फैली गंदगी को साफ सफाई करने को कहा सफाई कर्मी के द्वारा ग्राम पंचायत में साफ सफाई कराई जा रही है। लेकिन अभी भी इस ग्राम पंचायत में बहुत सी कमियां हैं।
जिसके चलते ग्रामीण आए दिन परेशान रहते हैं। जिम्मेदार अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण करते हुए उचित कदम उठाने की आवश्यकता है। वही सफाई कर्मी प्रदीप भारती का कहना है कि खबर प्रकाशित हुई थी जिसके चलते अधिकारियों के द्वारा निर्देशित किया गया था और ग्राम पंचायत में साफ सफाई कराई जा रही है।