डीएलसीपी का 31 जनवरी को उद्घाटन ।
रामकुमार वर्मा ब्यूरो चीफ
बाराबंकी (नगर संवाद)। कोठी कस्बे में वेस्टीज डीएलसीपी का उद्घाटन 31 जनवरी को किया जाएगा। जिसमें वेस्टीज कंपनी के सैकड़ों कार्यकर्ता काफी जोरों शोरों से तैयारियों में जुटे हुए हैं वही वेस्टिज डीएलसीपी के संचालक प्रकाश राज ने बताया कि वेस्टीज डीएलसीपी शोरूम का उद्घाटन 31 जनवरी 2020 को बड़े धूमधाम के साथ किया जा रहा है चीफ गेस्ट सुनील पाल, ज्योतशना, संतोष चौहान के द्वारा शोरूम का फीता काटा जाएगा इसी दौरान प्रकाश राज ने बताया की डीएलसीपी के संरक्षक योगेंद्र प्रसाद वर्मा, विनय वर्मा भी मौजूद रहेंगे।