एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के सम्बंध में बैठक हुई संपन्न,DM उन्नाव


शरद शर्मा



  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी पल्स पोलियो...

  • गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग अभियान के साथ एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के सम्बंध में बैठक हुई संपन्न


उन्नाव (नगर संवाद)। जिला अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आगामी पल्स पोलियो अभियान 19 जनवरी 2020 एवं गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग अभियान 16 जनवरी से 15 फरवरी 2020 तक तथा तथा एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम 15 जनवरी से 31 जनवरी 2020 तक चलाए जा रहे अभियान की बैठक आहूत की गई। एनीमिया मुक्त भारत अभियान के संबंध में जिला अधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों, आई0 सी0 डी0 एस0 विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्षित बच्चों को स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, मदरसा, गैर मान्यता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त स्कूलों के सभी बच्चों को आयरन की गोली से आच्छादित किया जाए। ताकि बच्चे एनीमिया से मुक्त हो सकें। आगामी पल्स पोलियो अभियान 19 जनवरी 2020 से 27 जनवरी तक चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत 400093 बच्चों को पोलियो की दवा से आच्छादित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया के कार्य योजना को पूरी तरह से परीक्षण करे। उन्होंने कहा कि जन्म से 5 वर्ष तक के लक्षित सभी बच्चों को पोलियो की दवा से आच्छादित किया जाए। नवजात शिशुओं, एच0 आर0 जी0 क्षेत्रों के बच्चों, ईट भट्ठों पर काम करने वाले परिवारों के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर प्रतिरक्षित कराया जाए। अभियान के सफल संचालन हेतु उन्होंने निर्देश दिया बूथ पर बैनर व पोस्टर लगाया जाए। बूथ की सूचना 1 दिन पूर्व आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से जनसामान्य को जानकारी दी जाए। स्कूल में 1 दिन पूर्व बच्चों की रैली निकाली जाए तथा बूथ के दिन बच्चों की बुलावा टोली बनाकर घर-घर से बच्चों को प्रेरित कर बूथ पर लाकर प्रतिरक्षित कराया जाए। आई0सी0डी0एस0 विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा माताओं की बैठक कर उन्हें जानकारी दें। तथा ग्राम प्रधान व शहर में सभासद ब्लाक व तहसील स्तर पर चेयरमैन, ब्लाक प्रमुख से बूथ का उद्घाटन कराया जाए। उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन व क्रियान्वयन हेतु एस0 डी0 एम0 की अध्यक्षता में समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तय की जाए। कहीं भी कोई कमी रहने ना पाए। गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग अभियान 16 जनवरी से 15 फरवरी तक चलाए जाएगा। कार्यक्रम के संबंध में जिला अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी हेल्थ वैलनेस सेंटर तथा चिन्हित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व उप केंद्रों पर 30 वर्ष की आयु से अधिक के पुरुष एवं महिला का गैर संचारी रोगों हेतु स्क्रीनिंग कर उनकी सूचना एन0 सी0 डी0 एप्लीकेशन पर अपलोड किया जाए।



अभियान से पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में आशा द्वारा 150  लाभार्थीे तथा शहरी क्षेत्र में 370 लाभार्थी की दर से 30 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष एवं महिलाओं का गैर संचारी रोग की स्क्रीनिंग हेतु सीबैक फॉर्म एवं फैमिली फोल्डर पर सूचना अंकित करेगी। हेल्थ वैलनेस सेंटर पर कार्यरत 22 सी0 एच0 ओ0 के द्वारा 70588 लक्षित पुरुष एवं महिलाओं की स्क्रीनिंग की जाएगी। स्क्रीनिंग के दौरान हाइपरटेंशन ,डायबिटीज, सर्वाइकल कैंसर, मुख कैंसर एवं स्तन कैंसर के रोगियों को चिन्हित कर एन0 सी0 डी0 एप्लीकेशन पर सूचना दर्ज करेंगी ताकि उनका हायर सेंटर पर समुचित इलाज कराया जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कैप्टन आशुतोष कुमार ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियो को निर्देशित किया कि कार्यक्रमों के लक्ष्यों की पूर्ति हेतु सभी संबंधित  तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाए कहीं पर कोई भी कमी रहने ना पाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ए0 के0 रावत, डॉ0 आर0 के0 गौतम, डॉक्टर तन्मय कक्कर, डॉक्टर अर्जुन सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र सिंह, डिप्टी सी0 एम0 ओ0 डॉ0 वीं0 के0 गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश सिंह, बेसिक शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि एस0 एम0 ओ0 डॉ0 एस0 श्रीवास्तव, यूनिसेफ से दिलशाद इंतेजार अहमद, ज्योति भूषण पाण्डेय सहित सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।