गाय को खिलाया चारा तो कुत्तों को ब्रेड..


कानपुर। एक ओर जहां मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में जन मानस को खिचड़ी भोज खिला कर तृप्त किया गया वहीं दूसरी ओर हंसपुरम दूसरी पुलिया के पास दक्षिरेशवर मंदिर के पास भारतीय जन विकास सेवा समिति के तत्वाधान में गाय को चारा खिलाया गया साथ ही कुत्तों को ब्रेड खिला कर उनकी भूख को शांत करने का प्रयास किया गया। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला ने इस अनोखे भोज की पहल की। साथ ही उन्होंने अपील की है कि मंदिर के पास वाली जगह को गौशाला बनाने के लिए दान में दिया जाए। इस अनोखे भोज में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला , दीपू दुबे, गोविंद, प्रताप, राम जी तिवारी, सर्वेश कुमार, मोहित गुप्ता, ऋषि गुप्ता व राहुल कास्मेटिक ने योगदान किया।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....