जब बेटे से रूठी माँ, तो खा लिया जहर मौत
- बेटे से विवाद के बाद मां ने खाया जहर
कानपुर नगर, थाना नवाबगंज क्षेत्र में अपने बेटे से हुए विवाद के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पडताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना नवाबगंज क्षेत्र के ख्योरा में रहने वाले राघवेंन्द्र सिंह जो एक प्राइवेट कर्मचारी है। बताया जाता है कि उनकी 50 वर्षीय पत्नी सुशीला है। उनके दो पुत्र है। राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार की देर रात उसकी
पत्नी सुशीला की किसी बात को लेकर पुत्र से विवाद को गया था, जिसके बाद परिजनो ने दोनो को समझाबुझा कर शांत भी करा दिया था। पत्नी सुशीला तथा अन्य परिवार के लोग अपने अपने कमरे मेंसोने चले गये वहीं देर रात पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। थोडी देर बाद उसे उल्टी होने लगी। जानकारी पर परिजन सुशीला को हैलट अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पूंछतांछ के बाद शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।