झूठी सूचना पर फूले पुलिस के हाथ-पांव....


कानपुर नगर, गुरूवार की देर शाम थाना बिधून के कंट्रोल रूम में फोन पर सूचना दी गयी कि गांव में एक पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी है। इतना सुनकर पुलिस के हाथ पांव फूल गये तथा तत्काल पुलिस गांव पहुंच गयी लेकिन पुलिस ने जब लडकी के पिता से जानकारी की तो मामला कुछ और ही निकला वहीं सूचना देने वाले का जब पुलिस ने नम्बर मिलाया तो उसका नम्बर बंद मिला।


                     


मामले में पुलिस द्वारा बताया गाय कि जिस युवती के सम्बन्ध में उन्हे सूचना मिली थी उसकी उम्र 20 वर्ष है तथा उसके पिता के अनुसार 6 जनवरी की शाम को गांव के एक युवक को अपने ही घर में अपनी पुत्री के साथ आपत्ति जानक हालत में पकड लिया था तथा कहीं उनकी बदनामी न हो इस लिए कोई कार्यवाही नही की थी।



लडकी के पिता ने बताया कि सोमवार को आरोपी युवक उनकी बेटी को बहला फुसलाकर कहीं ले गया, जिसके बाद उन्होने  थाने में आरोपी व उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी थी। माना जा रहा है कि इससे बचने के लिए उसी युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम हो सूचना दी होगी वहीं बेटी के पिता ने अपनी पुत्री के साथ किसी अनहोनी होने की आंशका जताई है।



फिलहाल पुलिस द्वारा मामला दर्ज करते हुए युवती की तलाश शुरू कर दी है, वहीं जिस नम्बर से सूचना आई थी वह बंद जा रहा है और पुलिस नम्बर के आधार पर सूचना देने वाले की तलाश कर रही है।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।