जिलाधिकारी ने किया गंगा तट का निरीक्षण, उच्चाधिकारियों को दिये निर्देश....
मुकेश कुशवाहा
हरदोई (नगर संवाद)। डी0एम0 पुलकित खरे एस0पी0 अमित गुप्ता मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता, ए0डी0एम0 रामविलास यादव, बिलग्राम थाना प्रभारी अमरजीत सिंह, शिवराम कुशवाहा, मल्लावां धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं थाना प्रभारी माधवगंज के द्वारा राजघाट मेले का निरीक्षण किया। वही उच्चाधिकारियों ने निर्देशित कर सभी को सत्य हिदायत दी, कि मेले हुए आए हुए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसलिए गंगा किनारे बैरी लगाकर कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए। मेले में पुलिस चौकी भी बनाई है। किसी भी प्रकार की असुविधा से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा ज्यादा से ज्यादा व्यवस्था की गई क्योंकि माघ मेले में लगभग 15 से 20 दिन तक काफी भीड़भाड़ रहती हैं। गंगा तट पर व्यवस्था व साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने के लिये थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया।