कानपुर की प्रीति ने चाइना में जिला मिसेज यूनिवर्स  करिज्मा का ताज


 

कानपुर(नगर संवाद)। सरकारी बैंक की कर्मचारी प्रीति शर्मा ने चीन के दवा गंजू मैं 22 दिसंबर 2019 से 31 सितंबर 2019 तक हुई मिसेज यूनिवर्स  करिज्मा प्रतियोगिता में मिस यूनिवर्स  का टाइटल जीता इस सम्मान पाने वाली प्रीति शर्मा पहली भारतीय हैं  । कानपुर तुलसी नगर श्याम नगर की निवासी प्रीति के पिता हरीश कृष्ण शर्मा जीवित हैं,मां कुसुम शर्मा होम मीटर है ।इस प्रतियोगिता में दुनिया भर की 90 महिलाओं ने भाग लिया था । जिसमें अमेरिका थाईलैंड अफ्रीका को स्टारिंग का मायका चाइना दुबई आदि महिलाएं शामिल हुई। मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में 10 दिन तक विभिन्न राउंड  संपन्न  हुई। जिसमें प्रतियोगियों को आका गया प्रीति ने अपनी शानदार छवि छोड़ते हुए मिसेज यूनिवर्स करिज्मा का ताज अपने नाम किया । अपनी एक तस्वीर उन्हें घरेलू हिंसा पर आधारित एक वीडियो भी प्रस्तुत की जिसमें भाई गौरव शर्मा ने एक्टिंग की है । टैलेंट राउंड में उन्होंने देशभक्ति गीत पर डांस परफॉर्म किया जिसमें उन्होंने खूब तालियां बटोरी, प्रतियोगिता के अंतिम दिन अपने नेशनल कॉस्टयूम राउंड में प्रीति ने गो ग्रीन को प्रस्तुत किया।

Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....