कबाड़ माफियाओ और पुलिस की यारी पड़ रही लोगो पर भारी






 

कानपुर (नगर संवाद)। कोयला नगर में पुलिस चौकी के बगल में पॉपुलर धर्म कांटे के सामने ट्रक से कुचल कर हुई छात्रा की मौत में बाद लगाए गए चार गाटरो में से एक कबाड़ माफियाओ ने स्थानीय पुलिस से सेटिंग कर हटवा दिया था। जिसकी वजह से फिर से भारी वाहन स्वर्णजयंती जाने वाली मुख्य सड़क से आने जाने लगे थे इसी को लेकर आक्रोशित क्षेत्रीय जनता ने हिन्दू समन्वय समिति के बैनर तले जोनल अधिकारी जोन 2 को एक शिकायती पत्र 27 नवंबर को दिया था। काफी टाल मटोल के बाद जनता के दबाव में आज एक्स0 ई0 एन0 जोन 2 ने एक टीम और जेसीबी मशीन गाटर लगाने के लिए भेजी थी। लेकिन स्थानीय पुलिस के कबाड़ माफियाओ से गठजोड़ की वजह से कोयला नगर पुलिस ने आज गाटर लगवाने गयी टीम को बैरंग लौटा दिया।


 

जिसके बाद इलाके के लोग भड़क गए जिसपर कोयला नगर चौकी इंचार्ज ने सभी को एस0 ओ0 से मिलकर अपनी बात रखने को कहा।जब लोगो ने एसओ से बात की तो उनके सुर कबाड़ माफियाओ के पक्ष में थे।और उन्होंने सीधे जवाब दे दिया कि व्यापार है तो भारी वाहन भी निकलेंगे और अगर किसी को तकलीफ है तो डी0 एम0 या उच्च अधिकारियों से आर्डर करा कर ले आए। कुल मिलाकर कर व्यापार की आड़ लेकर कबाड़ माफिया रिहायसी इलाको में अराजकता फैलाए हुए है। माफियाओ ने गठजोड़ से जगह जगह गंदगी और अतिक्रमण कर रखा है जिसमे नगर निगम के अलावा पुलिस का भी इनको सय प्राप्त है।




 


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....