माथुर वैश्य शाखा द्वारा जरूरत मंदो को बाटे कपड़े,खिलाई खिचड़ी.....
देवेश तिवारी कलमकार
कानपुर नगर। श्री माथुर वैश्य सभा कानपुर सेंट्रल शाखा सभा द्वारा खिचड़ी एवं कपड़ा वितरण कार्यक्रम मूलगंज स्थित गंगाशील भवन में किया गया। इस अवसर पर लगभग 600 लोगों ने खिचड़ी के प्रसाद को चखा और हजारों लोगों के चेहरे कपड़े पाकर खिल उठे। कार्यक्रम का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री माथुर वैश्य शाखा सभा कानपुर सेंट्रल के अध्यक्ष सी.ए. ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने कहा कि इस तरह के सेवा कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों की समय समय पर मदद होती रहे। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि शाखा सभा द्वारा स्थापित कपड़ा बैंक में अधिक से अधिक कपड़े समाज के लोगों ने जमा कराए हैं और यह कपड़ा बैंक द्वारा कपड़ा वितरण करने का तीसरा कार्यक्रम है।
इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों को कपड़े वितरित किए गए। एमएलसी अरुण पाठक ने भी शाखा सभा द्वारा किए गए इस कार्यक्रम की सराहना की। खिचड़ी एवं कपड़ा वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोहित गुप्ता, उदित गुप्ता, मुकेश चंद्र गुप्ता, रामनिवास गुप्ता, हरिओम गुप्ता, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, अरुण कुमार गुप्ता, अमन गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, कृष्ण गोपाल गुप्ता, तरुण गुप्ता व महिला मंडल की अध्यक्षा अलका गुप्ता, उषा गुप्ता, रेनू गुप्ता, संध्या गुप्ता, सुधा गुप्ता, शोभा गुप्ता समेत माथुर वैश्य शाखा सभा के तमाम गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।