महाराणा प्रताप गुप द्वारा खेलकूद एवं रंगारंग कार्यक्रम किया गया आयोजन
शरद शर्मा
कानपुर (नगर संवाद)। महाराणा प्रताप युप आफ इंस्टीटयूशन में 12 जनवरी से 14 जनवरी तक बीना मेमोरियल स्कालरशिप प्रोग्राम के तहत खेलकूद एक सास्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार को इन्द्रपुरी ब्रांच द्वारा विभिन्न खेलकूद के कार्यकम आयोजित किये गये। जिनमें स्वच्छ भारत अभियान, लेमन रेस, फैशन रेस, बैलून रेस, सैका रेस, रिले रेस, बेडमिन्टन, आर्चरी और टगद चार जैसे खेलों का आयोजन किया गया। जिसमे इन्दपुरी छात्रावास और केशवपुरम की क्रिकेट टीमों के बीच सेमी फाइनल और फाइनल क्रिकेट मैच खेला गया।
साध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में महाराणा प्रताप एजुकेशन सेन्टर की शारदा नगर शाखा द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वन्दना के साथ हुआ इसके उपरान्त प्रधानाचार्या नीरा टण्डन के द्वारा विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया गया साथ ही तदुपरान्त नन्हे छात्रों द्वारा प्रस्तुत कुक्कुज ऑफ एम पी0 ई0 सी0 कैटवाक, मेलोडी टाइम, रिथमिका योगा, देशी विच विदेशी तडका और लघुनाटिका " मेरे अपने " का मंचन किया गया। नन्हे-मुन्ने छात्र छात्राओं द्वारा और अन्य आकर्षक कई तरह के कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया। अभिभावको द्वारा इन समस्त कार्यक्रमों को सराहा गया। इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन राम सिंह भदौरिया, संयुक्त सचिव गौरव भदोरिया, निदेशिका साक्षी तिवारी एवं प्रधानाचार्या नीरा टण्डन (शारदानगर), पुष्पलता सिंह प्रधानाचार्या (इन्द्रपुरी) ने समस्त प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना की और शुभाशीष दिया। खेलकूद कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कार वितरण एवं तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन 14 जनवरी को होगा।