नारी जागृति समस्या निदान केंद्र की महिलाएं जिलाधिकारी से मुलाकात की।


 

 कानपुर नगर, नारी जागृति एवं समस्या निदान केंद्र के पदाधिकारियों द्वारा कानपुर में आए नए जिलाधिकारी श्री ब्रह्म दत्त तिवारी जी का स्वागत किया एनजीओ की प्रबंधक सीमा त्रिपाठी ने डीएम से ऑटो रिक्शा और टेंपो वाले जो अपनी मनमानी कर रहे हैं । उसके लिए ज्ञापन दिया और कहा कि इससे पहले भी आरटीओ और एसपी ट्रैफिक को भी प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई ऑटो और टेंपो चालकों के हौसले बुलंद है ज्ञापन में सात बिंदुओं पर जोर दिया है इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष पूजा दुबे शोभा भट्टाचार्य निधि एडवोकेट आकांक्षा आदि रहे।

 

कल्याणपुर मे रहने वाली शारदा नगर की निवासी नारी जागृति एवं समस्या निदान के अध्यक्ष पूजा दुबे बताया कि ऑटो टेंपो ई रिक्शा में सवारी निर्धारित करें और प्रति सवारी का किराया निर्धारित करें अवैध टेंपो स्टैंड समाप्त करने की बात कही और प्रत्येक थाने को आदेशित करने की कृपा करें जिस पर मोटरसाइकिल कार आदि का चालान कर रहे हैं । उसी प्रकार अधिक किराए वाले ऑटो टेंपो ई रिक्शा का विचलन करें।और ऑटो टेंपो रिक्शा जो सड़क में आड़े तिरछे खड़े होते हैं सड़क में लाइन बना दी जाए कि उसके अंदर खड़े हो उसके बाहर खड़े होने पर चालान किया जाए।

Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....