नववर्ष के अवसर पर मलिन बस्ती में कम्बल व खाद्य सामग्री का वितरण...


एन.एस.न्यूज़ नेटवर्क


नववर्ष के हर्षित अवसर पर एक ओर जहां समूचा विश्व जहां  जश्न व उल्लास में खोया हुआ है वहीं दुसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी है जिनका इस‌ हाड कपाती ठंड में जीवनयापन करना भी मुश्किल हो गया है। गरीबी से लाचार इन मजबूर वर्ग को शीतलहरी ने व्यथित किया हुआ है पर आजाद संस्था के साथ-साथ काशी यूथ सपोर्टिंग क्लब के सदस्यों ने काशी स्थेशन के निकट रहने वाले गरीब तबके के साथ मिलकर नववर्ष का जश्न मनाया। काशी के युवाओं ने फल मिठाई गरम कपड़े व कम्बल वितरण के साथ साथ गीत गाकर नाच गाकर नववर्ष का स्वागत किया।संस्था के प्रदेश संरक्षक प्रो० श्रद्धानंद  ने बताया कि जरुरतमंदों की सेवा करना परमात्मा की सेवा करने जैसा है। जिला अध्यक्ष कर्नल श्री गोविंद सिंह ने सभी नागरिकों से अपील करी कि मानव कल्याण के कार्य में आगे आए। सचिव प्रवीण वर्मा ने जानकारी दिया कि पुर्व में भी देर रात अभियान चला लोगों के मदद के लिए संस्था ने कम्बल वितरण किया है। उपाध्यक्ष अंजलि सिंह महेश्वरी ने लोगों को स्वच्छता हेतु जागरुक किया। काशी यूथ के नन्हे युवा साथियों ने बड़ी उतसुक्कता से मानव कल्याण के कार्य में भाग लिया।


 


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।