नेताजी के त्याग और बलिदान को याद रखेगा हिंदुस्तान


कानपुर,अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती लायर्स  गेट पर मनाई गई।जयंती में सर्वप्रथम नेताजी के चित्र पर सुरेंद्र प्रताप सिंह पूर्व अध्यक्ष बार एसो0 अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसो0वीर बहादुर सिंह महामंत्री लायर्स एसो०ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण किया । इस मौके पर बोलते हुए सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि बोस जी के त्याग और बलिदान का परिणाम है कि हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं अविनाश बाजपेई ने कहा कि नेताजी स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता थे वीर बहादुर सिंह ने कहा कि नेता जी के सिद्धान्तों पर चलकर ही समाज को आगे ले जा सकते है,संयोजक पं0रवीन्द शर्मा ने कहा कि नेताजी की आजाद हिंद फौज के निर्माता थे।उनकी अपील कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा से देशवासियों में नई क्रांति का संचार हुआ था। संपूर्ण भारतवर्ष जन्म जन्मांतर तक याद रखेगा।इसके उपरांत इनकम टैक्स एंड जी0एस0टी बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बसंत लाल गुप्ता उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, गोपाल सक्सेना,एच0के0दीक्षित का स्वागत किया गया  प्रमुख रूप से पं0रवीन्द्रशर्मा, एस0के0सचान, पीयूष सिंह, अश्वनी आनंद,मो0कादिर खां,ककुआ त्रिपाठी,अनूप सचान,यश शुक्ला, आब्दी, जयंत जायसवाल,विकाश सचान, फिरोज आलम,महेंद्र त्रिपाठी,शिवम् अरोड़ा,सिद्धार्थ मिश्रा,मयूर सैनी, मोहित शुक्ला,जमाल के0के0यादव आदि रहे।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....