पनाह संस्था और नगर संवाद ने किया चाय वितरण...





 

कनपुर (नगर संवाद)। नए वर्ष के उपलक्ष्य में चाय वितरण का आयोजन किया गया। देश में नए वर्ष को हर कोई शस्ख अलग-अलग तरीके से खुशियों में शामिल होकर नए साल की खुशियां मनाते है। नए वर्ष 2020 की आने की खुशी में पनाह संस्था (एन0 जी0 ओ0) के साथ दैनिक नगर संवाद ने की चाय एवं ब्रेड वितरण में सहभागिता, जिसमे मुख्य रूप से निशांत मिश्रा(प्रबन्धक पनाह एन0 जी0 ओ0), समीर शुक्ला (अध्यक्ष), पिंकू विश्वकर्मा (सदस्य) व बलराम सिह (उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ क्राईम दैनिक नगर संवाद) व राघवेंद्र चौहान(संपादक), शरद शर्मा ( ब्यूरो चीफ उन्नाव) आदि लोग उपस्थित रहे।




Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....