राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ...



कानपुर,चौथी राज्य स्तरीय कराटे सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्थानीय वुशु हॉल ग्रीन पार्क स्टेडियम में प्रातः 11:00 बजे से किया गया। जिसका उदघाटन कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारत शर्मा एवम कोषाध्यक्ष व वर्ड कराटे फेडरेशन के रेफरी प्रेमजीत सेन के कर कमलों द्वारा किया गया। जिसमे देश के 12 राज्यो से आये 100 प्रतिभागी खिलाड़ियो ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर प्रातः कालीन सत्र में कराटे प्रशिक्षकों व रेफरियों को खेल से जुड़े नए तकनीकी नियमों का प्रशिक्षण देने हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया।


विजयी प्रतिभागियो में सीनियर वर्ग गर्ल्स काता में - गोल्ड पदक अंजू नायक व जूनियर में रीतिका व लक्ष्मी ने जीता। एवम सीनियर वर्ग गर्ल्स में कांस्य पदक उमा कुशवाहा व जूनियर में वैष्णवी ने जीता।इस अवसर पर एसोसिएशन के सहयोगी गणों में कराटे रेफरी निशा पटेल,सुनील कुमार तकनीकी निदेशक,उपाध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा ,कोषध्यक्ष हेमलता गौतम ,विशी कुमार,गौरव कुमार ,मोहित थापा, सरगम गुप्ता,अंजली ,खुशबू, रश्मि आर्यन, व नैना मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।