राष्ट्रपति ने भारतीय तटरक्षक कर्मियों को तटरक्षक पदक प्रदान करने को मंजूरी दी.....
दिल्ली । राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द ने गणतंत्र दिवस 2020 के अवसर पर विशिष्ट वीरता/सराहनीय सेवा के लिए भारतीय तटरक्षक बल के निम्न कर्मियों को तटरक्षक पदक प्रदान करने को मंजूरी दी।
तटरक्षक पदक (वीरता)
- डिप्टी कमांडेंट अभिषेक कुमार (4233-एस)
- संजय कुमार सिंह, एडीएच(एमई), 04217-पी
- सुभाष, पी/एनवीके (क्यूए), 05655-एच
तटरक्षक पदक (सराहनीय सेवा)
- डीआईजी मुकुल गर्ग (0260-पी)
- आईके बालन, पी/एडीएच (एएच), 01608-एल
ये पुरस्कार भारतीय तटरक्षक कर्मियों को 26 जनवरी, 1990 से हर साल गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदान किए जाते हैं।