राष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्वस्थ्य शिविर का आयोजन.....
श्रवण चौहान संवाददाता
- 175 का हुआ परीक्षण, दी दवा, लगे टिके
बाराबंकी । बेटी बचाओ बेटी पढाओ सप्ताह के छठें दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत *स्वास्थ्य शिविर* का आयोजन महिला कल्याण विभाग के द्वारा वंशगोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट के सहयोग से सिद्धौर ब्लॉक के पंचायत भवन कोठी मे आयोजित किया गया। स्वास्थ्य शिविर मे किशोरियों व महिलाओं को टिटनेस का इंजेक्शन लगाया गया , किशोरियों व महिलाओं को आयरन की गोलियों वितरीत की गई , सिद्धौर ब्लॉक की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वंदना सिंह द्वारा मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं वा सुरक्षा के बारे में बताया गया , समाज सेवी शैलजा चौधरी द्वारा बताया गया कि किस तरह हम मासिक धर्म में पैड का प्रयोग कर सकते ।महिला शक्ति केंद्र की टीम द्वारा समुदाय के लोगो को कन्या भ्रूण हत्या, लिंग असमानता ,बालिकायों की शिक्षा, सुरक्षा व महिला कल्याण विभाग की प्रमुख योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, 181 महिला हेल्पलाइन ,1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 1090 वूमेन पावर लाइन , 112 पैनिक बटन के बारे में बताया गया, ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया की बेटियाँ ही समाज का आधार है।शिविर में 175 लोगों को टीका लगे। कार्यक्रम में आयोजन वंशगोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट के अध्यक्ष नागेश पटेल व सचिव सर्वेश कुमार द्वारा किया गया । कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सीता देवी, पूनम वर्मा, अनुराधा, ए0एन0एम सोनी यादव, ममता, आशा, अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।