रेल पटरी पर मरम्मत कार्य के चलते लगभग 10 घंटे तक जी0 टी0 रोड रहा बाधित ...
कानपुर/बिल्हौर (नगर संवाद)। रेलवे की पटरी जी0 टी0 रोड पर धसने के कारण रेल विभाग ने जी0 टी0 रोड पर लगभग 10 घंटे मार्ग अवरुद्ध कर पटरी को ठीक करने का कार्य शुरू किया। जिसके चलते जीटी रोड पर सवारियों को बिल्हौर की तरफ से कानपुर जाने वाले व कानपुर की तरफ से बिल्हौर कन्नौज की तरफ जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वही माल लेकर जा रहे ट्रकों को रसूलाबाद से मोड़कर चौबेपुर बाया शिवली रोड होते हुए निकाला गया।
वहीं मकनपुर के आखिरी उर्स में आने वाले बाहरी जिलों से इलाहाबाद, फतेहपुर, उन्नाव, कौशांबी, जालौन आदि जिलों से आए लोग रास्ता बंद होने के चलते बसों को लेकर इधर-उधर रास्ते के मार्ग को लेकर भटकते रहे। वही बिल्लौर के ककवन रोड तिराहे व नानामऊ पर वाहनों को रोककर लखनऊ, गोरखपुर को जाने वाले वाहनों को बांगरमऊ की तरफ से डायवर्ट किया गया। एवं कानपुर इलाहाबाद के रूट को जानेवाले वाहनों को रसूलाबाद चौबेपुर बाया शिवली रोड होते हुए निकाला गया। रेलवे के सेक्शन इंजीनियर बिल्हौर के द्वारा बताया गया कि सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे रेलवे गेट नंबर 49ए पर विभिन्न जगहों के लिए जाने वाली ट्रेनों को धीमी गति से निकाला जा रहा है। जिसके चलते निर्धारित समय से ट्रेन नहीं पहुंच पा रही है। यही कार्य आगामी 1 दिन तक जारी रहेगीं।