सकंट मोचन धाम मे 34वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन..


कानपुर (नगर संवाद)। शहर के किदवई नगर चालीस दुकान मे स्थित श्री संकट मोचन धाम मे 34वां वार्षिकोत्सव का आयोजन 11 जनवरी से 17 जनवरी तक चल रहा है। जिसमे मंदिर के मुख्य सरंक्षक प्रेम कुमार बाजपेयी ने बताया कि वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य मे मंदिर के सभी साथियों और भक्तो के सहयोग से पूरे हफ्ते कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है । जिसमे 11 जनवरी को बाबा का विशेष श्रंगार व अखंड रामायण का पाठ कराया गया जहां भक्तो ने भावविभोर होकर पाठ किया। 12 जनवरी को भगवान श्री राम जी का राज्याभिषेक का आयोजन किया गया। 13 जनवरी सगंतमीय सुदंरकांड का पाठ का आयोजन किया गया जहां भक्तों ने सगींतमयी होकर पाठ को पढा व आनंद लिया। 14 व 15 जनवरी को मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य मे विशाल खिचडी भोज का आयोजन किया गया। 16 जनवरी को विशाल जवाबी कीर्तन का आयोजन होगा वही 17 जनवरी को हवन का आयोजन किया जाएगा।


कार्यक्रम मे मंदिर के मुख्य सरंक्षक प्रेम कुमार बाजपेयी, प्रबंधक सूर्य प्रताप सिंह(छोटू), अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, महामंत्री विजय चौरसिया, अरुणेश निगम(एडवोकेट), कोषाध्यक्ष सोनी सिंह, उप कोषाध्यक्ष बिन्दा कुमार साहू, सयुंक्त मंत्री जितेंद्र निगम(एडवोकेट),मंत्री जीतू सिंह, मंदिर व्यवस्थापक के0 पी0 त्रिपाठी के सहयोग से कार्यक्रम सम्पूर्ण किया जा रहा है।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....