शीत लहर एवं ठंड के चलते शुक्रवार को विद्यालय में शिक्षण कार्य रहेगा स्थगित...


शरद शर्मा ब्यूरो चीफ उन्नाव


उन्नाव (नगर संवाद)। शुक्रवार को जिलाधिकारी के निर्देशानुसार शीतलहर / ठण्ड के चलते जनपद उन्नाव में कक्षा 8 तक सभी स्कूल 10 जनवरी 2020 को बंद रखने के निर्देश दिए है। यह आदेश समस्त राजकीय, परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं स्ववित्तपोषित मान्यता प्राप्त समस्त बोडों पर लागू होगा। 



एवं विद्यालय के समस्त प्र0अ0/ शिक्षक/ शिक्षामित्र / अंश अनुदेशक एवं कर्मचारी प्रात : 10 बजे से अपराहन 3:00 तक विद्यालय में उपस्थित रहकर शासकीय / विभागीय कार्य करेंगे। 


समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को विकास क्षेत्र में भ्रमण शील रहकर आदेश का कड़ाई से पालन करने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिया आदेश।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....