स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी,चालक के परिचालक को बस चलाना सीखाने के चलते हुआ हादसा...
- स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक दर्जन छात्र-छात्राएं घायल
- चालक के परिचालक को बस चलाना सीखाने के चलते हुआ हादसा
कानपुर, 04 जनवरी । बिधनू थानाक्षेत्र में स्कूल सवार छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चों के साथ अध्यापक घायल हो गए। पुलिस ने घायल छात्र-छात्राओं को चकेरी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परमहंस रामकृष्ण दास कन्या विद्यालय इंटर कॉलेज की बस शनिवार को शाम छुट्टी के बाद स्कूली बच्चों व शिक्षकों को छोड़ने के लिए निकला। बस पाली से रामादेवी की तरफ जा रहीथी। जैसे ही बस बुधेड़ा गांव के पास पहुंची तभी अंधे मोड़ पर अचानक बस अनियंत्रित होकर पलटते हुए सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। दुर्घटना में एक दर्जन छात्र-छात्राओं समेत अध्यापक घायल हो गए। घटना देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को चकेरी के काशीराम ट्रामा सेंटर में भर्ती कराते हुए परिजनों को घटना की जानकारी दी।
घायल स्कूली बच्चों में हिमांशी अवस्थी, अमिता, गौरव अवस्थी, जया, किरन, हेमा, शालिनी, माया, सोनी, डॉली, सुप्रिया सहित दो शिक्षक घायल हो गए। घायल छात्र-छात्राओं ने बताया कि चालक राजू है और परिचालक दीपेन्द्र है। चालक दीपेन्द्र को बस चलाना सीखा रहा था। उसकी लापरवाही के चलते ही हादसा हुआ है। मामले में पुलिस ने बताया कि अगर घायल छात्रों के परिजनों की ओर से शिकायत की जाती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।