स्टैंप वेंडर ने शुरू की अनिश्चित कालीन हडताल.....



कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए शासनादेश के विरोध में कानपुर में स्टैम वेंडरो ने इसका विरोध किया और उन्होनेअनिश्चित कालीन हडताल शुरू की। इस दौरान यूपी स्टैम्प वेंडर एसोसिएशन के बैनर तले सभी वेंडरों ने मिलकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन व नारेबाजी कर अपना विरोध भी दर्ज कराया।



                    प्रदर्शन के दौरान स्टैम्प वेंडर एसोसिऐशन के अध्यक्ष विदेश कटियार द्वारा बताया गया की उ0प्र0 शासन द्वारा जो निर्देश दिये गये है उसका हम सभी वेंडर मिलकर विरोध करते है। उन्होने मांग करते हुए कहा कि स्टाम्प की जो निकासी स्टाम्प वैंडरो के चालान द्वारा की जाती है उस प्रक्रिया को बहाल रखा जाये साथ ही ई-स्टाम्पिंग प्रणाली में कमीशन की राशि बहुत कम होने के कारण स्टाम्प वेंडर्स इससे  जुडने में अपने को असमर्थ महसूस कर रहें है। उन्होने बताया कि कमीशन की राशि सरकार द्वारा तय की जाये या सरकार स्टाक होर्डिंग पर कमीशन के बारे में निर्देश दे।



कहा गया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा जो स्टाम प्रक्रिया वर्तमान में वेंडरों द्वारा चलाई जा रही है वहीं प्रदेश में भी लागू हो और स्टाम्प वेंडरो को मिलने वाला कमीशन तय करने के साथ वेंडरों की नियुक्ति या उन्हे निष्कासित करने का अधिकर केवल सरकार के द्वारा ही किया जाये। इस दौरान मनोरमा श्रीवातस्व, मनीष श्रीवास्तव, दिलीप कुमार दीक्षित, संजय गुप्ता, नितिन कटियार आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।