तीन कंटेनर में लदे पचास गोवंश किये गये बरामद...
- मामले में सामने आयी पुलिस की बडी लापरवाही।
- राजस्थानी तस्करो के गिरोह ने घाटमपुर क्षेत्र में सैकडो गोवंश लेकर डाले रहे डेरा।
कानपुर नगर, कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र में एक बडा राजस्थानी तस्कर गिरोह ढाई सौ से अधिक गौवंश को लेकर डेरा डाले रहा लेकिन हमारी पुलिस को इसकी भनक तक नही लग सकी। इस बात की खबर पुलिस को जब ग्रामीणो ने दी तो सोमवार की रात पुलिस सक्रीय हुई और मौके से जहां एक तस्कर को धर दबोचा वही तीन कंटेनरो में लदे पचास से अधिक गोवंश को भी बरामद कर लिया।
सूबे के मुखिया जहां गायों को लेकर सजग है, उनके पालन पोषण की योजना बनाई जा रही है, गायो की तस्करी करने वाले पर रासुका कायम करने के आदेश तक है लेकिन गौवंशो की तस्करी रूकने का नाम नही ले रही है। घाटमपुर क्षेत्र में एक राजस्थानी तस्कर गिरोह कई दिन तक ढाई सौ गोवंशो के साथ डेरा जमाये रहा और पुलिस सोती रही। पुलिस को इसबबात की भनक नही लग पाई कि इतनी बडी संख्या में गौवंश वहां था। सोमवार की रात ग्रामीणों की सूचना पर पहुंव सक्रीय हुई।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि घाटमपुर क्षेत्र के ककरहिया गांव के पास एक राजस्थानी वेशभूषा वाला गिरोह जिसमें लगभग 60 सदस्य थे, वह गांव के एक भटटे के पास गौवंश एकत्र कर रहा था। इतना ही नही गिरोह के साथ औरते और बच्चे भी थे। जब बडी संख्या में गायों को एकत्र देखा गया तो ग्रामीणों को संदेह हुआ और ग्राम प्रधान अनिल यादव ने पतारा चैकी में शिकायत की।
इतना नही नही ग्रामीणो द्वारा मोबाइल पर खींची गयी गिरोह की गतिविधियों को भी फोटो दिखायी थे लेकिन पुलिस नही चेती। वहीं सोमवार कीरात को गांव वालो तथा ग्राम प्रधान ने गोवंश को कंटेनरो में लादते हुए देखा तो 112 नम्बर पर डायल कर पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद मौके पर पतारा चोकी व प्रभारी निरीक्षक पहुंचे और तीन कंटेनरो में 50 गोवंश को बराम किया और लगभग 50 से अधिक गोवंश को मुक्त कराया गया।
राजस्थान का था तस्करी गिरोह गोवंश चोरी के मामले में तस्कर गिरोह राजस्थान का था, जिसने मवेशियों को एकत्र कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बूचडखाने में ले जाने की योजना बनायी थी। वहीं जो तीन कंटेनर पुलिस ने पकडे तो उनमें लिखे नम्बर मुरादाबाद के है जबकि एक कंटेनर में उत्तराखंड की नंबर प्लेट है। अब अधिकारी भी गोवंश तस्करी के पीछे संगठित गिरोह होने की बात मान रहे है लेकिन इस बारे में कुछ भी कह नही रहें है।