विमल पांडे-प्रेम सिंह-गुंजन पंत स्टारर फिल्म "हमार मरद की मेहरारु" के मुहूर्त के साथ शूटिंग शुरू ।


 


दिलचस्प : श्री सद्गुरु एंटरटेनमेंट हाउस रीगल फिल्म एंड म्यूजिक के बैनर तले और निर्देशक "राम जी पटेल के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म "हमरे मरद की मेहरारू" की बीती रात मुहूर्त के साथ शूटिंग उत्तरप्रदेश के महराजगंज जिले में शुरू हो गयी है खास बात ये भी है की इस फिल्म के लीड एक्टर और चॉकलेटी बॉय के नाम से मशहूर अभिनेता "विमल पांडे" इसी जिले के रहने वाले हैं सीधे शब्दों में कहे तो अभिनेता विमल पांडे की फिल्म की शूटिंग उनके होम टाउन "महाराजगन्ज" में होने जा रही हैं व शुरू भी हो गई है  इस फिल्म में नवोदित स्टार अभिनेता "विमल पांडे" के साथ अभिनेता "प्रेम सिंह",अभिनेत्री : "गुंजन पंत" व पल्लवी" भी मुख्य भुमिका में नजर आएन्गी  साथ ही साथ अभिनेत्री "चन्द्रमुखी मौसम",विनोद मिश्रा,दीपक सिन्हा और सुनील दत्त पण्डे भी अहम किरदार करते नजर आएन्गे जबकि फिल्म का छायांकन सम्राट सिंह जी कर रहे है फिल्म के निर्माता अरुण दुबे जी है और निर्देशन की कमान राम जे पटेल सँभाल रहे है अभी हाल ही में नवोदित स्टार अभिनेता विमल पाण्डेय ने अपनी फिल्म "हीरा बाबु एम् बी बी एस" की शूटिंग कम्पलीट की है जिसका पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोरो से चल रहा है जो जल्द ही बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी इसके पहले भी अभिनेता विमल पाण्डेय कई फिल्मो और अल्बम्स में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके है विमल पाण्डेय भोजपुरी जगत मे पूर्वांचल से उभरते हुए सितारे है


आप सभी को बता दू की इस फिल्म की अधिकांश कहानी अभिनेता विमल पांडे और अभिनेत्री गुंजन पंत के इर्द गिर्द नजर आएगी  फिल्म में लव ट्रायंगल जैसा सिचुएशन देखने को मिलेगा,जो लोगों को खुब इन्टरटेन करेगी ये फिल्म फ़ुल आफ़ इन्टरटेन्मेन्ट फिल्म है जिसमें लोगों को फैमली ड्रामा,रोमांस,लव ट्रायंगल,तो वही बीच बीच में कॉमेडी का तड़का भी देखने को मिलेगा अभिनेता विमल पांडे के पीआरओ "आर्यन पांडे" की माने तो नवोदित स्टार अभिनेता विमल पांडे इस साल कम से कम 7-8 फिल्मे करने जा रहे हैं जो अपने में बहुत बड़ी बात है तो वही इस साल अभिनेता विमल पांडे की कम से कम 3 से 4 फिल्मे बड़े पर्दे पर द्स्तक देगी जिसमे अभिनेता विमल पांडे मुख्य भुमिका में नजर आएन्गे


पीआरओ "आर्यन पांडे" से एक खास बातचीत में नवोदित स्टार अभिनेता विमल पांडे ने बताया की वे बहुत उत्साहित है अपनी इस फिल्म को लेकर क्युकि ये फिल्म पुर्ण रुप से पारिवारिक और फैमली बेस्ड फिल्म है जिसमे एक्शन और अश्लीलता ना बराबर हैं अभिनेता विमल पांडे की माने तो ये फिल्म बड़े पर्दे पर पुरे परिवार सहित आप देख सकते हैं क्युकि ये फिल्म पुरी तरह से पारिवारिक फिल्म है जिसमे फैमली ड्रामा,रोमांस,लव ट्रायंगल और बेहतरीन कॉमेडी देखने को मिलेगी जो आप सभी को जरूर पसंद आएगी अभिनेता विमल पांडे ने बताया की सेट पर व फिल्म में उनकी और अभिनेत्री गुंजन पंत की कैमस्ट्रि बेहतरीन हैं जो लोगों को खुब इन्टरटेन करेगी उन्होने बताया की इस फिल्म में वह बार की तरह इस बार भी कुछ नया लेकर आ रहे हैं और उम्मीद हैं की लोगों को मेरा ये प्रयास जरुर पसंद आएगा।


 


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....